एल्युमीनियम में रुकावट, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 715 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 708 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी डॉलर के चार सप्ताह के निचले स्तर पर जाने के बाद आज शंघाई बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन एलएमई में भी कीमतों में नरमी का रुझान है। अधिकांश एशियाई और यूरोपीय देशों के मैनुफैक्चरिंग में धीमी वृद्धि के कारण वैश्विक आर्थिक रिकवरी को लेकर बाजार की चिंताओं से अधिकांश बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई। अगस्त में वैश्विक कारखाने की गतिविधि सुस्त हो गयी क्योंकि कोरोना वायरस महामारी ने आपूर्ति श्रृंखलाओं को बाधित कर दिया था। मैनुफैक्चरिंग में धीमी वृद्धि के कारण खपत में गिरावट के कारण आर्थिक संकट बढ़ जाने की आशंका है।
जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतें 245 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 242 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। ग्वांक्सी के अधिकारियों ने सितंबर में उत्पादन क्षमता कम करने वाली कंपनियों की एक सूची जारी की और उच्च बिजली की खपत वाली कंपनियां पूर्ण नियंत्राण में हैं। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 180-182 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,452 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 1,425 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। यद्यपि दूसरी छमाही में इंडोनेशिया से आपूर्ति बढ़ने के कारण 2021 में संयुक्त निकल उत्पादन सरप्लस की उम्मीद है, लेकिन बैंक ऑफ अमेरिका को वर्ष के लिए रिफाइंड समूह 1 निकल की कमी रहने की उम्मीद है, और निकल पिग आइरन के समूह -2 निकल के बढ़ते अधिशेष की तुलना में 41,000 मिलियन टन की कमी रह सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 214 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 211 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन में कई क्षेत्रों में एल्युमीनियम की आपूर्ति ऊर्जा खपत नियंत्राण नीति से प्रभावित हुई है। अधिक व्यस्त सीजन में बाजार ऊर्जा खपत नियंत्राण नीति, भंडार में परिवर्तन और वास्तविक माँग पर ध्यान देना जारी रखेगा। (शेयर मंथन, 03 सितम्बर 2021)