एल्युमीनियम में रुकावट, बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 719 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 710 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

अमेरिकी डॉलर के चार सप्ताह के निचले स्तर पर जाने के बाद आज शंघाई बेस मेटल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है लेकिन एलएमई में भी कीमतों में मिला-जुला रुझान है। चिली में राज्य के स्वामित्व वाले तांबा उत्पादक कोडेल्को ने अपने एल टेनिएंट डिवीजन में कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनियनों के साथ अंतिम श्रम समझौते पर हस्ताक्षर करके हड़ताल की कार्रवाई के खतरे को समाप्त कर दिया है। कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में 2021 की पहली छमाही में तांबे की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10% बढ़ी है।
जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है और कीमतों को 247 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 244 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 181-184 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतें 1,485 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 1,452 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है। स्टेनलेस स्टील का बाजार कमजोर बना हुआ है क्योंकि एंटी-डंपिंग की उम्मीदों और स्टील मिलों द्वारा कीमतों के कम रखे जाने के निर्देश के कारण स्टेनलेस स्टील की कीमतों में गिरावट हुई है। फिलीपींस में पहली छमाही में निकल उत्पादन एक साल पहले की तुलना में 39% बढ़ा है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 216 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 213 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। ऊर्जा खपत नियंत्राण नीति के कारण, चीन के झिंजियांग क्षेत्रा ने अवैध उत्पादन पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत इस महीने से शुरू होने वाले पांच एल्युमीनियम स्मेल्टरों पर उत्पादन सीमा लगा दी है। (शेयर मंथन, 06 सितम्बर 2021)