कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान रह सकता है और कीमतों को 5,260 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 5,140 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता, संयुक्त राज्य अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में गिरावट और विश्व स्तर पर टीकाकरण के बाद माँग में तेजी आने की उम्मीद से आज तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। तूफान इडा द्वारा कई रिफाइनरियों और अपतटीय ड्रिलिंग उत्पादन को बंद करने के बाद, अमेरिकी कच्चे तेल, गैसोलीन और डिस्टिलेट स्टॉक पिछले हफ्ते कम हो गये। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के अनुसार, 10 सितंबर को समाप्त के दौरान कच्चे तेल के भंडार में 5.4 मिलियन बैरल की गिरावट हुई। विश्लेषकों को औसतन 35 लाख बैरल की गिरावट की उम्मीद थी। टॉपिकल स्टॉर्म निकोलस मंगलवार को गल्फ तट से धीरे-धीरे आगे बढ़ा, जिससे टेक्सास और लुइसियाना राज्यों में मूसलाधार बारिश हुई, सड़कों पर पानी भर गया और सैकड़ों घरों और व्यवसायों को बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस के डेल्टा संस्करण के प्रसार और नये सिरे से महामारी प्रतिबंधें के कारण वैश्विक स्तर पर तेल माँग में तीन महीने की गिरावट के बाद वैक्सीन दिये जाने से तेल की माँग में बढ़ोतरी होने से भी कीमतों को मदद मिल रही है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 386 रुपये के स्तर पर सहारा और 400 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। उच्च स्तर पर मुनाफा वसूली हो सकती है। (शेयर मंथन, 15 सितम्बर 2021)