बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 719 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 710 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

चीन में राष्ट्रीय दिवस की छुट्टी से पहले मजबूत माँग के कारण शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में आज बढ़ोतरी हुई है और एलएमई पर कीमतों में तेजी दर्ज की गयी है। चीन एवरग्रांडे के ऋण संकट से संभावित प्रभाव की आशंका बुधवार को अस्थायी रूप से कम हो गयी, जब संपत्ति डेवलपर ने घरेलू बांड पर ब्याज भुगतान का निपटान करने के लिए सहमति व्यक्त की, जबकि चीनी केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़ाने का फैसला लिया। आँकड़ों से पता चलता है कि वैश्विक स्तर पर रिफाइंड तांबे के बाजार में जून में 90,000 टन की कमी देखी गयी, जबकि इससे पहले के महीने में यह 4,000 टन सरप्लस था। चिली की एक अदालत ने बीएचपी की सेरो कोलोराडो तांबे की खदान को राहत देते हुये 90 दिनों के लिए एक जलभराव से पानी पंप करने पर प्रतिबंध को निलंबित करने पर सहमति व्यक्त की।
जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित रहने की संभावना है और कीमतों को 260 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 257 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। कैनेडियन माइनर टेक रिसोर्सेज लिमिटेड ने ब्रिटिश कोलंबिया में जंगल की आग के कारण रिफाइंड जिंक उत्पादन के लिए अपने वार्षिक पूर्वानुमान में कटौती की। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 185-188 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। शंघाई में लेड का भंडार पिछले छह महीनों में तीन गुना से अधिक बढ़कर 2,05,898 टन हो गया है। निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतें 1,450 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,480 रुपये के स्तर पर पहुँच सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतों को 234 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 231 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। चीन की सरकारी कंपनी चिनल्को की एक इकाई युन्नान एल्युमीनियम ने स्थानीय सरकार द्वारा शेष वर्ष के लिए उत्पादन पर सीमा बनाये रखने के बाद 2021 में अपने एल्युमीनियम उत्पादन लक्ष्य में 5,00,000 टन या लगभग 18% की कटौती की है। (शेयर मंथन, 23 सितम्बर 2021)