एल्युमीनियम में रुकावट, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रूझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 715 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 704 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है।

चीन का बाजार 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2021 तक राष्ट्रीय दिवस के आवकाश पर बंद रहने से व्यापार की मात्रा सीमित होगी। ऊर्जा की कीमतों और शीर्ष उपभोक्ता चीन में आर्थिक विकास को लेकर चिंताओं के कारण पिछले सप्ताह की तेज गिरावट के बाद कुछ निवेशकों द्वारा धातु की खरीदारी के बाद कल लंदन में कम कारोबार के बीच तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। वेयर हाउस स्टॉक कम होने से भी तांबे की कीमतों को मदद मिला। एसएचएफई के गोदामों में तांबे का स्टॉक जून 2009 के बाद से सबसे कम 43,525 टन रह गया है, जबकि एलएमई में 30 सितंबर तक कम होकर 2,17,175 टन हो गया, जो सितंबर में अब तक 14% कम है। चीन में व्यापक रूप से बिजली की कमी ने दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में धीमी वृद्धि और धातुओं की कम माँग को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है।

जिंक की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित रहने की संभावना है और कीमतों को 258 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 255 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें तेजी के रुझान के साथ 182-185 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल की कीमतों में अस्थिरता रह सकती है और कीमतों को 1,390 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,410 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है।

एल्युमीनियम की कीमतों को 234 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 231 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। ऑपरेटिंग पार्टनर नोबल ग्रुप होल्डिंग्स ने कहा है कि जमैका में एक एल्युमिनियम रिफाइनरी, जो आग से क्षतिग्रस्त हो गयी थी और अगस्त में बंद हो गयी थी, 100% उत्पादन पर सितंबर 2022 के अंत तक वापस आने की उम्मीद नहीं है। (शेयर मंथन, 05 अक्टूबर 2021)