कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रह सकती है। कीमतों के 6,240-6,360 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

वैश्विक स्तर पर बेहतर माँग के बीच आपूर्ति कम बने रहने के कारण आज तेल की कीमतों में वृद्धि हुई जबकि अमेरिकी कच्चा तेल सात साल के उच्च स्तर पर पहुँच गया। विश्व स्तर पर अर्थव्यवस्थायें कोरोना वायरस महामारी से उबर रही हैं। चीन, भारत और यूरोप में कोयले और गैस की कमी के बारे में चिंताओं से तेल की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गयी है। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन ने शुक्रवार को कहा कि मनी मैनेजर्स ने 19 अक्टूबर को समाप्त में अमेरिकी कच्चा तेल वायदा और ऑप्शंस में अपने शुद्ध लाॉन्ग पोजीशन को बढ़ा दिया है जिससे बाजार के सेंटीमेंट में बढ़ोतरी हुई है। सप्ताहांत में, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने कहा कि दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक का लक्ष्य 2,060 ग्रीनहाउस गैसों के ‘शुद्ध शून्य’ उत्सर्जन, जो ज्यादातर जीवाश्म ईंधन को जलाने से उत्पन्न होता है, तक पहुँचना है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में 10 वर्ष बाद होगा।

इस बीच, ऊर्जा सेवा फर्म बेकर ह्यूजेस कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद अमेरिकी ऊर्जा फर्मों ने सात हफ्तों में पहली बार पिछले हफ्ते तेल और नेचुरल गैस रिग में कटौती की। नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 405 रुपये के स्तर पर सहारा और 420 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। (शेयर मंथन, 25 अक्टूबर 2021)