कच्चे तेल और नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रह सकती है। कीमतों के 6,210-6,390 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

औद्योगिक आँकड़ों के अनुसार कच्चे तेल के भंडार में उम्मीद से अधिक वृद्धि और दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता संयुक्त राज्य अमेरिका में पिछले हफ्ते अप्रत्याशित रूप से ईंधन के भंडार में वृद्धि के बाद तेल की कीमतों में गिरावट हुई है। अमेरिकी पेट्रोलियम संस्थान के आँकड़ों के अनुसार 22 अक्टूबर को समाप्त में कच्चे तेल की भंडार में 2.3 मिलियन बैरल की वृद्धि हुई है। यह 1.9 मिलियन बैरल की बढ़ोतरी के अनुमान से अधिक था। गैसोलीन के भंडार में 5,00,000 बैरल की वृद्धि हुई और डिस्टीलेट स्टॉक में 1 मिलियन बैरल की वृद्धि हुई है। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि ब्रेंट तेल की कीमतों के साल के अंत तक 90 डॉलर प्रति बैरल के पूर्वानुमान से अधिक होने की संभावना है। बैंक का अनुमान है कि गैस से तेल की ओर जाने से तेल की माँग में प्रति दिन 1 मिलियन बैरल की वृद्धि हो सकती है। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक वर्ष से अधिक समय में तेल की माँग में कमी के बाद गैसोलीन और डिस्टिलेट की खपत पाँच साल के औसत के बराबर हो गई है।
नेचुरल गैस की कीमतों में नरमी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 442ल रुपये के स्तर पर सहारा और 457 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2021)