कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रह सकती है। कीमतों के 5,920-6,050 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

यूरोप में कोविड-19 मामलों में उछाल के बाद माँग को लेकर चिंता के कारण तेल की कीमतों में गिरावट हुई है, जबकि बाजार में कुछ को अभी भी डर है कि संयुक्त राज्य अमेरिका गैसोलीन की कीमतों में तेजी को रोकने के लिए कच्चे तेल का भंडार को जारी कर सकता है। यूरोप फिर से कोविड-19 महामारी का केंद्र बन गया है, जिसने कुछ सरकारों को फिर से लॉकडाउन लगाने पर विचार करने के लिए मजबूर किया है, जबकि चीन डेल्टा संस्करण के कारण अपने सबसे बड़े प्रकोप के प्रसार से जूझ रहा है। इस बीच, पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने पिछले हफ्ते चौथी तिमाही के लिए अपने विश्व तेल माँग पूर्वानुमान में पिछले महीने के पूर्वानुमान से 3,30,000 बैरल प्रति दिन (बीपीडी) की कटौती की, क्योंकि एनर्जी की अधिक कीमतों के कारण कोविड-19 महामारी से आर्थिक सुधार में बाध उत्पन्न हुई है। मजबूत डॉलर के कारण तेल की कीमतों पर अतिरिक्त दबाव है, जो अन्य मुद्राओं को रखने वाले खरीदारों के लिए कमोडिटी को महँगा बनाता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों की चिंता से अमेरिकी डॉलर अन्य प्रमुख मुद्राओं की के मुकाबले 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुँच गया। अमेरिकी कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमिशन ने सोमवार को कहा कि मनी मैनेजर्स ने 9 नवंबर को समाप्त सप्ताह में अपने अमेरिकी कच्चा तेल वायदा और ऑप्शंस में कुल लाँग पोजीशन को बढ़ा दिया है।
नेचुरल गैस की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है और कीमतों को 355 रुपये के स्तर पर सहारा और 375 रुपये के स्तर पर अड़चन रह सकता है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2021)