एल्युमीनियम में बाधा, बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी साप्ताहिक रिपोर्ट

बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान रह सकता हैं। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 के एक नये संस्करण की पहचान और अमेरिकी दरों में अनुमान से पहले बढ़ोतरी की संभावना से आर्थिक मंदी की चिंताओं के कारण कीमतों पर दबाव रह सकता है।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली नीतिगत बैठक के मिनट में अधिक से अधिक नीति निर्माताओं ने केंद्रीय बैंक की प्रोत्साहन योजना में कमी के कार्यक्रम को गति देने के प्रति सहमति जतायी है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने से जर्मनी में विकास को खतरा है। नये संस्करण की घोषणा के बाद ब्रिटेन ने दक्षिण अफ्रीका और पांच पड़ोसी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन कम भंडार से आपूर्ति में कमी के संकेत और इसकी अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के चीन के प्रयासों से औद्योगिक धातुओं को कुछ मदद मिल सकती है। चीन ने अपने कर्ज में डूबे रियल एस्टेट को समर्थन देने के उपायों की घोषणा की है। तांबे की कीमतें 720-750 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में कामोआ-काकुला परियोजना तेजी से शुरू हो रही है। इसने तिसरी-तिमाही में 41,545 टन तांबे का उत्पादन किया, जिसमें 15 नवंबर तक साल-दर-साल उत्पादन 77,500 टन से अधिक हुआ है।
जिंक की कीमतें 260-285 रुपये, लेड की कीमतें 180-190 रुपये, निकल की कीमतें 1,530-1,600 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। एलएमई के पंजीकृत गोदामों में ऑन-वारंट निकल भंडार अप्रैल में 2,00,000 टन से अधिक से गिरकर 62,304 टन रह गयी है। आपूर्ति में कमी के कारण एलएमई में तीन महीने के कॉन्टैंक्ट पर नकद निकल का प्रीमियम 194 डॉलर प्रति टन हो गया है, जो 2019 के बाद से सबसे अधिक है।
एल्युमीनियम की कीमतें 205-220 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। 18 नवंबर को चीन के पांच प्रमुख खपत वाले क्षेत्रों में एल्युमीनियम बिलेट का स्टॉक एक सप्ताह पहले की तुलना में 11,700 मिलियन टन 10.43% की कमी के साथ 1,00,500 मिलियन टन हो गया है और भंडार लगातार पांच हफ्तों से गिरावट हो रही है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2021)