बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों के 720-735 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

ओमाइक्रोन कोरोना वायरस वेरिएंट को लेकर चिंताओं और माँग एवं विकास पर इसके प्रभाव के कारण कल तांबे की कीमतों पर दबाव पड़ा लेकिन प्रमुख उपभोक्ता चीन मैनुफैक्चरिंग आँकड़ों के अनुमान से बेहतर रहने और कम भंडार के कारण गिरावट सीमित रही। यद्यपि नये संस्करण की गंभीरता को लेकर एक बड़ी अनिश्चितता बनी हुई है, लेकिन यह निकट भविष्य में माँग में वृद्धि को बाधित कर रहा है और आपूर्ति श्रृंखला भी कमजोर हो रही है। नवंबर में चीन की फैक्ट्री गतिविधि अप्रत्याशित रूप से बढ़ी, तीन महीनों में पहली बार बढ़ी है क्योंकि कच्चे माल की कीमतें गिर गयी और बिजली की कटौती कम हो गयी है। एलएमई-पंजीकृत गोदाम में तांबें का भंडार 80,075 टन है जो अगस्त के अंत में पंजीकृत स्तर का लगभग एक तिहाई है। आपूर्ति में रुकावट और बिजली कटौती में कमी आयी है, लेकिन विनिर्माण क्षेत्र में लगातार नरमी अर्थव्यवस्था के अधिक धीमे होने की ओर इशारा करती है।
जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 274 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 268 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। अप्रैल के बाद से जिंक के भंडार में लगभग 20% की गिरावट के बाद कीमतों को मदद मिल रही है। लेड की कीमतें 183-187 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं।निकल में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 1,527 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,570 रुपये के स्तर पर बादा रह सकता है। एलएमई गोदामों में निकल का स्टॉक अप्रैल के अंत में देखे गये स्तर से आधे से भी कम है। रद्द किये गये वारंट-डिलीवरी के लिए निर्धारित धातु-48% है।

एल्युमीनियम की कीमतों को 215 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 210 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 01 मंथन, 2021)