एल्युमीनियम में बाधा, बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों के 727-740 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन द्वारा बैंकों के लिए आरक्षित आवश्यकता में कटौती के बाद मजबूत आर्थिक विकास और औद्योगिक धातुओं की माँग में बढ़ोतरी की उम्मीद से कल तांबे की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी है। चीन के केंद्रीय बैंक ने कहा कि वह बैंकों द्वारा सुरक्षित भंडार के रूप में रखे जाने वाले नकदी की मात्रा में कटौती करेगा। धीमी आर्थिक विकास को गति देने के लिए दीर्घकालिक तरलता जारी करने के उद्देश्य से इस साल इस तरह का दूसरा कदम है। लेकिन कोरोना वायरस के ओमाइक्रोन संस्करण के वैश्विक प्रसार के बारे में चिंताओं ने तेजी को कम कर दिया। एमएमजी ने शुक्रवार को कहा कि वह दिसंबर के मध्य तक पेरू की सबसे बड़ी तांबे की खदानों में से एक लास बंबास खदान को बंद कर देगी क्योंकि सड़क जाम हो गया है।
जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 273 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 267 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें 182-186 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतों को 1,520 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,555 रुपये के स्तर पर बाधा रह सकता है। डीएमसीआई होल्डिंग्स इंक की डीएमसी.पीएस खनन इकाई द्वारा संचालित पिफलीपींस की बेरोंग निकल खदान, साल के अंत तक पूरी तरह से समाप्त हो जाने की उम्मीद है और इसे बंद कर दिया जायेगा।
एल्युमीनियम की कीमतों को 211 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 208 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2021)