बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना हैं। तांबे की कीमतों के 730-740 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा मौद्रिक नीति में ढील देने और दुनिया के शीर्ष धातु उपभोक्ता में आयात बढ़ने के बाद कल तांबे की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने सोमवार को कहा कि वह बैंकों द्वारा सुरक्षित भंडार के रूप में रखे जाने वाले नकदी की मात्रा में कटौती करेगा जिससे धीमी आर्थिक विकास को गति देने के लिए दीर्घकालिक तरलता के लिए धन जारी किया जा सके। सीमा शुल्क के आँकड़ों के अनुसार नवंबर में चीन के तांबे के आयात में लगातार तीसरे महीने वृद्धि हुई और मार्च के बाद से उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। नवंबर में चीन का आयात 31.7% बढ़ा जो अक्टूबर में 19.8% की वृद्धि और 20.6% की वृद्धि के पूर्वानुमान से अधिक है। रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा 30-दिन की छूट अवधि के अंत तक कुछ अपतटीय बॉन्डधारकों को कूपन भुगतान करने में विफल रहने के बाद, नकदी-संकट वाले चीन एवरग्रांडे समूह के संभावित दिवालिया होने को लेकर चिंतायें फिर से बढ़ गया है।

जिंक में खरीदारी होने की संभावना है और कीमतों को 274 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 270 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता हैं। लेड की कीमतें 183-186 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती हैं। निकल में बिकवाली हो सकती है और कीमतों को 1,545 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 1,580 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। डीएमसीआई होल्डिंग्स इंक की डीएमसी.पीएस खनन इकाई द्वारा संचालित फिलीपींस की बेरोंग निकल खदान, साल के अंत तक पूरी तरह से समाप्त हो जाने की उम्मीद है और इसे बंद कर दिया जायेगा।
एल्युमीनियम की कीमतों को 214 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 210 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है। (शेयर मंथन, 08 दिसंबर 2021)