कच्चे तेल में नरमी, नेचुरल गैस की कीमतों में मुनाफा वसूली की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रह सकती है। कीमतों के 5,300-5,460 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।

अमेरिकी मौसम के कम ठंडा रहने के पूर्वानुमान और अगले दो हफ्तों में पहले की अपेक्षा हीटिंग के लिए कम माँग के कारण काउंटर पर दबाव रह सकता है। तेल की कीमतों में आज गिरावट हुई है क्योंकि कारोबारियों ने इस सप्ताह कीमतों में जोरदार तेजी के बाद मुनाफा वसूली करना पसंद किया। ओमाइक्रोन संस्करण से बड़ी आर्थिक क्षति नहीं होने की संभावना से तेल की कीमतों में बढ़त दर्ज की गयी थी। बेंचमार्क ब्रेंट और डब्ल्यूटीआई दोनों की कीमतों में इस सप्ताह 6% से अधिक की वृद्धि हुई है। इसके पहले ओमाइक्रोन के प्रकोप की आशंका के कारण 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में 16% की गिरावट हुई थी। इस सप्ताह आधे से अधिक गिरावट की भरपाई हो गई है, लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि ओमाइक्रोन का प्रभाव स्पष्ट होने तक आगे की रिकवरी सीमित हो सकती है। रेटिंग एजेंसी फिच द्वारा संपत्ति डेवलपर्स चीन एवरग्रांडे समूह और कैसा समूह को डाउनग्रेड करने के बाद बिकवाली बढ़ गयी है। इसने चीन के संपत्ति क्षेत्र में संभावित मंदी के साथ-साथ दुनिया के सबसे बड़े तेल आयातक की व्यापक अर्थव्यवस्था में धीमेपन की आशंकाओं को बढ़ाया है।
नेचुरल गैस में मुनाफा वसूली होने की संभावना है और कीमतों को 288 रुपये के स्तर पर सहारा और 295 रुपये के स्तर पर रुकावट रह सकता है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2021)