एल्युमीनियम में अड़चन, बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में नरमी का रुझान रह सकता हैं क्योंकि ओमाइक्रोन संस्करण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सरकारी प्रतिबंध से जोखिम लेने की क्षमता कम हो सकती है।

इंग्लैंड में कोविड-19 के सख्त प्रतिबंधें ने आर्थिक विकास पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर चिंताओं को बढ़ा दिया है। रियल एस्टेट की दिग्गज कंपनी चाइना एवरग्रांडे ग्रुप में कर्ज की चिंताओं से उत्पन्न लिक्वीडिटी संकट ने विशाल रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रति निवेशकों के सेंटीमेंट पर दबाव डाला है। फेड स्टीमुलस में कटौतर और समय से पहले ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है जिससे डॉलर मजबूत होगा। तांबे की कीमतें 750 रुपये के स्तर पर रुकावट के साथ 700 रुपये तक लुढ़क सकती है। यद्यपि कम भंडार के कारण तांबे की कीमतों को मदद मिल सकती है, जबकि प्रमुख उपभोक्ता चीन में धीमे विकास और अमेरिकी मौद्रिक नीति के सख्त होने से कीमतों पर दबाव रह सकता है। लेकिन हाल ही में चीन के केंद्रीय बैंक ने कहा कि धीमी आर्थिक विकास को गति देने के लिए दीर्घकालिक लिक्वीडिटी उपलब्ध कराने के लिए वह उस नकदी की मात्रा में कटौती करेगा जो बैंकों को भंडार के रूप में रखनी चाहिये। इस कदम से बेस मेटल को कुछ सपोर्ट मिल सकता है। निकल की कीमतें 1,590 रुपये के रुकावट के साथ 1,470 रुपये तक लुढ़क सकती है। चीन के त्सिंगशान होल्डिंग ग्रुप ने इंडोनेशिया में निकल मैट का उत्पादन शुरू किया है जो एक मध्यवर्ती निकल उत्पाद है जिसे इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी के लिए रसायनों में संसाधित किया जा सकता है।
जिंक की कीमतें 264-288 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। यूरोप में भौतिक जिंक के प्रीमियम में वृद्धि हुई है क्योंकि ग्लेनकोर ने कहा है कि उसका 1,00,000 टन प्रति वर्ष पोर्टोवेस्मे जिंक सल्फाइड संयंत्रा दिसंबर के अंत तक जिंक का उत्पादन बंद कर देगा। लेड की कीमतें 180-190 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें 204 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 225 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। फिच सॉल्यूशंस ने इस साल 67.6 मिलियन टन की तुलना में अगले साल 69.95 मिलियन टन एल्युमीनियम उत्पादन का अनुमान लगाया है, जबकि उपयोग इस साल 62.36 मिलियन टन से बढ़कर 63.99 मिलियन टन होने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2021)