बेस मेटल में बढ़त, एल्युमीनियम को 232 रुपये के स्तर पर पहुँने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतें मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार कर सकती है। तांबे की कीमतें 738-745 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के साथ अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के बाद आज सुबह शंघाई में बेस मेटल की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी है। फेड के अध्यक्ष पॉवेल ने कहा कि फेड ने अभी तक अपनी लगभग 9 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति और देनदारियों को कम करने का निर्णय नहीं लिया है, और अभी भी कटौती की पद्धति पर चर्चा कर रहा है, और निर्णय लेने के लिए दो, तीन या चार नीतिगत बैठकें हो सकती हैं। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट के कारण तांबा वायदा की कीमतों में तेजी दर्ज की गयी। निकल में भी खरीदारी देखी जा सकती है, और कीमतों को 1,590 रुपये के करीब सहारा और 1,620 रुपये रुकावट रह सकता है। एलएमई और एसएचएफई दोनों गोदामों में कम भंडार और चीन में नीति में ढील की संभावना और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी उद्योग को आपूर्ति करने वाले निकल स्मेल्टरों की ओर मजबूत माँग के कारण निकल की कीमतों को मदद मिल सकती है। जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतें 288-291 रुपये, लेड की कीमतें 184-189 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें 232 रुपये के स्तर पर सहारा के साथ 236 रुपये स्तर पर पहुँच सकती है। यूरोप में बिजली अधिक लागत के कारण एल्युमीनियम और जिंक जैसी बिजली की अधिक खपत वाली धातुओं की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, और उत्पादन में कुछ कटौती की गयी है। यूरोपीय बिजली की कीमतें हाल के महीनों में रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँच गयी हैं और क्षेत्रीय ऊर्जा संकट अब एल्युमीनियम स्मेल्टर को लेकर संकट में बदल रहा है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2022)