बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतें मिले-जुले रुझान के साथ कारोबार कर सकती है।

तांबे की कीमतें 752-760 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। अमेरिकी डॉलर में हाल ही में 19 महीने के उच्च स्तर से गिरावट के बाद कल तांबें की कीमतों में बढ़ोतरी हुई लेकिन सप्ताह भर चलने वाले लूनर नव वर्ष की छुट्टी के कारण चीनी तटवर्ती व्यापारियों की अनुपस्थिति के कारण कारोबार का वॉल्यूम कम रहा। यूक्रेन को लेकर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने धातुओं की आपूर्ति के बारे में बाजार की चिंता को बढ़ा दिया है, जिससे कीमतों को मदद मिल रही है, क्योंकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने आर्थिक प्रतिबंधे के साथ कमोडिटी पावरहाउस रूस को बाधित करने की धमकी दी है। पीएमआई सर्वेक्षणों के अनुसार जनवरी में यूरो जोन, ब्रिटेन, जापान और रूस में फैक्ट्री गतिविधि में बढ़ोतरी हुई है। शीर्ष धातु उपभोक्ता चीन में जनवरी में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी के कारण फैक्ट्री गतिविधि धिमी हो गयी और सख्त लॉकडाउन ने उत्पादन और माँग को प्रभावित किया, लेकिन मामूली बढ़ोतरी ने लचीलेपन के कुछ संकेत दिये है।
निकल में भी खरीदारी देखी जा सकती है, और कीमतों को 1,710 रुपये के करीब सहारा और 1,745 रुपये रुकावट रह सकता है। आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, 2022 में रीसाइक्लिंग को प्रोत्साहित करने के लिए चीन निकल, कोबाल्ट और लिथियम बैटरी स्क्रैप के लिए मूल्य वधरित कर (वैट) छूट को बढ़ाकर 50% कर दिया है। जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 298 रुपये पर सहारा और 302 रुपये पर अड़चन रह सकता है। लेड की कीमतें 184-188 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।
एल्युमीनियम की कीमतें तेजी के रुझान के साथ कारोबार कर सकती है और कीमतों को 238 रुपये के स्तर पर सहारा और 241 रुपये पर बाधा रह सकता है। यूक्रेन संकट के कारण प्रमुख उत्पादक रूस से आपूर्ति को लेकर चिंता के कारण एल्युमीनियम की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है। (शेयर मंथन, 03 फरवरी 2022)