कच्चा तेल एक दशक के ऊपरी स्तरों पर, क्या यह पहुँच सकता है 150 डॉलर पर? अनुज गुप्ता से बातचीत

कच्चे तेल की कीमत रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तेजी से बढ़ी है।

ब्रेंट क्रूड 118 डॉलर पर जा चुका है। कई जानकार कच्चे तेल की कीमतें 125 डॉलर से 150 डॉलर तक पहुँचने के अलग-अलग अनुमान सामने रख रहे हैं। सोने-चाँदी और अन्य वैश्विक कमोडिटी की कीमतें भी तेज दिख रही हैं। आगे इनकी चाल कैसी रहेगी, इस बारे में देखें आईआईएफएल सिक्योरिटीज के वीपी अनुज गुप्ता से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत। :

#CrudeOil #Gold #Silver #Russia_Ukraine_war #AnujGupta #IIFLSecurities
(शेयर मंथन, 04 मार्च 2022)