जिंक, निकल में रुकावट, एल्युमीनियम की कीमतो में नरमी का रुझान - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है। तांबे की कीमतें 810-823 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है।

बेस मेटल की कीमतों में और वृद्धि जारी रह सकती है क्योंकि मुद्रास्फीति के कारण निवेशक कमोडिटीज की ओर आकर्षित होते है जबकि औद्योगिक धातुओं की कम आपूर्ति और रूसी आपूर्ति को बाधित करने वाले प्रतिबंधें के जोखिम से भी कीमतों में वृद्धि होती है। दुनिया के सबसे बड़े धातु उत्पादक चिली में तांबे का उत्पादन साल-दर-साल 7% गिरकर फरवरी में 3,99,817 टन रह गया। आईसीएसजी ने कहा कि दुनिया के दूसरे सबसे बड़े तांबा उत्पादक देश पेरू और इंडोनेशिया में अधिक उत्पादन के कारण 2021 में खदानों से तांबा उत्पादन में लगभग 2.3% की वृद्धि हुई।

निकल में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 2,380 रुपये पर सहारा और 2,470 रुपये पर बाधा रह सकता है। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार टेस्ला इंक ने निकल की आपूर्ति के लिए ब्राजील की खनन कंपनी वेले एसए के साथ एक अज्ञात सौदा हासिल किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने के लिए आवश्यक है। 
एल्युमीनियम की कीमतें नरमी के रुझान के कारोबार कर सकती है और 278 रुपये के सहारा और 284 रुपये पर अड़चन रह सकता है। चीन पश्चिमी बाजारों में आपूर्ति की कमी को पाटने के लिए एल्युमीनियम का निर्यात बढ़ा रहा है। फरवरी में देश ने 26,378 टन प्राथमिक एल्युमीनियम का निर्यात किया, जो 2010 के बाद से सबसे अधिक मासिक निर्यात है।
जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 353 रुपये पर सहारा और 359 रुपये पर बाधा रह सकता है। लेड की कीमतें 185-189 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। यूरोपीय स्मेल्टर के बंद होने से जिंक की कीमतें रिकॉर्ड ऊँचाई के करीब पहुँच गयी है। ऊर्जा की कीमतों में वृद्धि के कारण पहले से ही अधिक लागत से जूझ रही यूरोपीय स्मेल्टरों पर अधिक दबाव पड़ रहा है। (शेयर मंथन, 04 मार्च 2022)