एल्युमीनियम में नरमी का रुझान, बेस मेटल की कीमतों में मिले-जुले रुझान की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में मिला-जुला रुझान रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतें 815-823 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। आज शुरुआती एशियाई कारोबार में लंदन में बेस मेटल की कीमतों में गिरावट हुई है क्योंकि इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में अधिक बढ़ोतरी की संभावनाओं से डॉलर में बढ़ोतरी हुई है, जबकि शीर्ष उपभोक्ता चीन में माँग को लेकर चिंता बनी रही। चीनी अधिकारियों ने वित्तीय केंद्र के सभी 26 मिलियन लोगों को कवर करने के लिए मंगलवार को शंघाई में तालाबंदी कर दी। निजी क्षेत्र के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि चीन के सेवा क्षेत्र में मार्च में दो साल में सबसे तेज गति से कमी हुई क्योंकि कोरोना वायरस के मामलों में उछाल ने आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया और ग्राहकों की माँग पर असर डाला। चिली कॉपर कमीशन के अनुसार चिली का तांबा उत्पादन फरवरी में 7.5% गिरकर 3,94,700 टन हो गया।
निकल में उठापटक के साथ कारोबार हो सकता है और कीमतों को 2,470 रुपये पर सहारा और 2,550 रुपये पर बाधा रह सकता है। ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार टेस्ला इंक ने निकल की आपूर्ति के लिए ब्राजील की खनन कंपनी वेले एसए के साथ एक अज्ञात सौदा हासिल किया है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी बनाने के लिए आवश्यक है।
एल्युमीनियम की कीमतें नरमी के रुझान के कारोबार कर सकती है और 275 रुपये के सहारा और 281 रुपये पर बाधा रह सकता है। जिंक में खरीदारी हो सकती है और कीमतों को 349 रुपये पर सहारा और 354 रुपये पर अड़चन रह सकता है। लेड की कीमतें 182-186 रुपये के दायरे में कारोबार कर सकती है। लंदन मेटल एक्सचेंज के गोदाम में उपलब्ध धातु की मात्रा में तेजी से गिरावट के कारण आपूर्ति की कमी की आशंका से जिंक की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। ऊर्जा की अधिक कीमतों ने यूरोप में कुछ जिंक स्मेल्टरों को उत्पादन कम करने के लिए मजबूर किया है और रूस की रूबल में गैस के भुगतान की माँग ने आपूर्ति की कमी या अभी भी अधिक कीमतों की आशंका बढ़ा दी है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2022)