बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) पर राजेश अग्रवाल की सलाह

अमोल जैन, पुणे : बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) की आगे की चाल कैसी रहेगी?

ताजा स्थिति : मंगलवार 20 अक्टूबर 2020 का बंद भाव 11.60 रुपये (2.60% नीचे)
राजेश अग्रवाल, रिसर्च प्रमुख, एयूएम कैपिटल : बैंक ऑफ महाराष्ट्र की संपदा गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इसके नतीजे अनुमानों के अनुसार रहे हैं। मगर यह देखने की जरूरत है कि इसे ऋण-स्थगन (मोरेटोरियम) के कारण कितनी चोट लगती है। अगर कोई व्यक्ति लंबी अवधि का निवेशक नहीं हो, तो किसी उछाल में इस शेयर से बाहर निकल जाना ही बेहतर होगा।
अस्वीकरण (Disclaimer): इस शेयर में हमारे या ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं। 
(शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2020)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)