Mutual Fund Investment : SBI Nifty Next 50 Index Fund में निवेश पर जानें एक्सपर्ट की राय

अनूप देसाई : एसबीआई निफ्टी नेक्स्ट 50 फंड में 5 साल की लंबी अवधि के निवेश पर आपकी क्या राय है?

Expert Shomesh Kumar: ये अच्छी बात है कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश करने का मन बना रहे हैं। लेकिन निफ्टी के इंडेक्स फंड में जो रिटर्न आपको मिलेगा और इस फंड में मिलने वाले प्रतिफल में कोई खास अंतर नहीं होगा। अगर आप विविधिकरण की गरज से इस फंड में पैसा लगा रहे हैं, तो मेरे हिसाब से बहुत बड़ा बदलाव नहीं आयेगा।

(शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)