एसकेएफ स्टॉक का अगला कदम क्या होगा? विशेषज्ञ से समझे विश्लेषण

एसकेएफ इंडिया शेयर बेयरिंग और इंडस्ट्रियल सेक्टर को लेकर है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल पूंजीगत वस्तुओं (Capital Goods) और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में नई तेजी का चक्र शुरू नहीं हुआ है। जब मुनाफे का पूल सिकुड़ता है, तो अगला उछाल हमेशा एक नए आर्थिक चक्र के साथ ही आता है।

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार का कहना है कियही कारण है कि इस समय BFSI, कंज़म्पशन, फार्मा, हेल्थकेयर, डायग्नॉस्टिक्स, हॉस्पिटल्स, टूरिज़्म और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में निवेश अधिक आकर्षक विकल्प माना जा रहा है। कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल बेयरिंग से जुड़े शेयर लंबी अवधि में अच्छा धन बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए नए चक्र का इंतजार करना होगा। ऐतिहासिक रूप से देखा जाए तो जब भी कैपिटल गुड्स सेक्टर में तेज़ी का चक्र शुरू हुआ है, उसने 2–3 गुना तक संपत्ति बनाने का अवसर दिया है। वर्तमान में यह स्टॉक लगभग 4200 रुपये के स्तर पर है। इसका निचला स्तर 4200 के आसपास है, जबकि ऊपर की ओर यह 5000 तक जा सकता है। लंबी अवधि की संभावित ऊँचाई 5500 से 6000 रुपये के बीच मानी जा सकती है।


(शेयर मंथन, 22 अगस्त 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)