एक निवेशक जानना चाहते हैं कि उन्हें ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि मौजूदा चार्ट स्ट्रक्चर को देखें तो ग्लेनमार्क फार्मा ने अपना जरूरी करेक्शन और गैप फॉर्मेशन लगभग पूरा कर लिया है। इसके बाद शेयर में एक अच्छा बेस बनता हुआ दिखाई देता है, जिससे यह संकेत मिलता है कि फिलहाल इसमें कोई बड़ी नेगेटिव स्थिति नहीं दिख रही है। टेक्निकल नजरिए से यह भी अहम है कि शेयर 200-डे मूविंग एवरेज के आसपास अपना करेक्शन पूरा करता हुआ दिख रहा है। 200 डीएमए तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है और आने वाले समय में यह लगभग 1800 रुपये के आसपास पहुंच सकता है। इसका मतलब यह है कि अगर शेयर 1850 रुपये के ऊपर बना रहता है और उसके नीचे क्लोज नहीं करता, तो यह माना जा सकता है कि बड़ी करेक्शन प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।