लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार, 10,900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

सोमवार को बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गयी है।

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आयी गिरावट के कारण निफ्टी 10,900 के नीचे बंद हुआ। वाहन और फार्मा शेयरों ने बाजार पर दबाव डाला, जबकि एनएसई निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक में भी 1.7% की गिरावट दर्ज की गयी। एनएसई के 11 क्षेत्रों के शेयर सूचकांकों में से 9 गिरावट दर्ज की गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,546.48 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह 36,585.50 पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 36,588.41 अंकों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 36,300.48 तक फिसला। आखिर में यह 151.45 अंक या 0.41% की गिरावट के साथ 36,395.03 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,943.60 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,930.90 पर खुल कर 54.80 अंक या 0.50% की गिरावट के साथ 10,888.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,857.10 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 21 शेयरों में मजबूती और 29 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 14 शेयरों में मजबूती और 17 शेयरों में कमजोरी आयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 2.31%, पावर ग्रिड में 1.36%, एचसीएल टेक में 0.95%, टाटा मोटर्स में 0.76%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.71% और इंडसइंड बैंक में 0.62% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 5.31%, ओएनजीसी में 3.14%, बजाज फाइनेंस में 1.92%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.87%, एसबीआई में 1.84%, और हीरो मोटोकॉर्प में 1.68% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 835 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,714 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 163 शेयर सपाट रहे।
हालाँकि आज प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी गिरावट आयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.47% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.51% की गिरावट आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 1.67% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) में 1.80% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)