बाजार में हल्की बढ़ोतरी, निफ्टी 10,900 के ऊपर

डॉलर के मुकाबले रुपये की सपाट के शुरुआत के बीच मंगलवार को बाजार में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

हल्की वृद्धि के साथ निफ्टी 10,900 के ऊपर पहुँच गया है। शुरुआती सत्र में अधिकतर क्षेत्रों के सूचकांक सपाट हैं, जबकि वाहन, आईटी और धातु शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
वहीं अमेरिकी और एशियाई बाजारों में मिली-जुली स्थिति देखने को मिली। अमेरिका और चीनी अधिकारियों ने उम्मीद जतायी है कि वार्ता के एक नये दौर से महीनों से चले आ रहे व्यापार युद्ध को कम करने में मदद मिलेगी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 36,395.03 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 36,405.72 पर खुल कर 9.20 बजे यह 55.50 अंक या 0.15% की बढ़ोतरी के साथ 36,450.53 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,888.80 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,879.70 पर खुल कर 16.40 अंक या 0.15% की वृद्धि के साथ 10,905.20 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में तेजी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.47% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.11% की वृद्धि है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 0.28% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.16% की वृद्धि है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 34 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 22 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 12 फरवरी 2019)