शेयर मंथन में खोजें

बाजार भारी गिरावट के साथ बंद, औंधे मुंह गिरा बाजार, निफ्टी ने इंट्राडे में 17000 का स्तर भी तोड़ा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार भारी गिरावट पर बंद हुए। बाजार में गिरावट का दौर पांचवें दिन भी जारी रहा।

निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डूबी। सेंसेक्स (Sensex) 1546 अंक या 2.62% गिर कर 57 491, निफ्टी 50 (Nifty 50) 468 अंक या 2.66% गिर कर 17,149 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 627 अंक या 1.67% फिसलकर 36,947 पर बंद हुआ।
बाजार में बिकवाली का बवंडर देखने को मिला। दुनियाभर के बाजारों से कमजोर संकेतों का असर भारतीय बाजारों पर साफ तौर पर दिखा। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के संकेत का डर भी बाजार पर देखने को मिला। अमेरिकी फेड की बैठक से पहले चिंता बाजार पर हावी रही। यूक्रेन और रूस के बीच तनाव का असर भारत के वोलैटिलिटी इंडेक्स पर भी दिखा जो कारोबारी सत्र के दौरान 26 फीसदी के स्तर तक गया। विदेशी निवेशकों की ओर से जारी बिकवाली थमने का नाम नहीं ले रही है।

कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली। कारोबारियों के लिए आज का दिन मुनाफे वाला मंडे (सोमवार) के बजाए मंदी वाला मंडे साबित हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 56,984 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 57,491 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( NIFTY 50) 16,997 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 17,149 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 36,375 के निचले स्तर से रिकवरी के बाद 36947 पर बंद हुए।
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 6%, जेएस डब्लू स्टील 6.5%, टाटा स्टील 6% और हिंडाल्को 5.7% नुकसान के साथ बंद हुए। गिरावट भरे बाजार में निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरो में सिप्ला 2.6% और ओएनजीसी (ONGC) 1.2% तक चढ़े। आईटी के गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज 7.5%, लार्सन टूब्रो इंफोटेक (LTI) 6.71%, माइंडट्री 6% और विप्रो 5.5% तक गिरे।

रियल्टी शेयरों में भी आज बिकवाली का दबाव देखने को मिला। गोदरेज प्रॉपर्टीज 8%, आईबी रियल एस्टेट 8%, शोभा 7.5% और ओबेरॉय रियल्टी 5% तक गिर कर बंद हुये। बाजार में आये गिरावट के बवंडर में मेटल शेयर भी अपनी चमक नहीं बचा पाये। गिरने वाले मेटल शेयरों में जेएस डब्लू स्टील 7%, जिंदल स्टेनलेस स्टील 7.84%,नाल्को 6% और टाटा स्टील 6% गिर कर बंद हुये।
स्मॉलकैप शेयरों में ग्रीव्स कॉटन 10%.एंजेल वन 11.11% और जस्ट डायल 10% नुकसान के साथ बंद हुये। वहीं एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ,एचडीएफसी एएमसी और एसबीआई कार्ड ने 52 हफ्तों का निचला स्तर छुआ।
आज के कारोबार में चुनिंदा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली जिसमें शारदा क्रॉपकेम,बंधन बैंक 4.18%, ल्यूपिन 2.06% चढ़ कर बंद हुये। हाल ही में लिस्ट हुये नई कंपनियों में आज भारी कमजोरी देखने को मिली। इसमें जोमैटो 20%, नायका (Nykaa) 13%, पेटीएम 4.46% और पीबी फिनटेक 10% गिर कर बंद हुये। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"