सप्ताह के पहले दिन टूटा बाजार, 345 अंक लुढ़का सेंसेक्स

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में कमजोरी दर्ज की गयी है।

आज वाहन और पीएसयू बैंक सेक्टर में 2% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि धातु, फार्मा, इन्फ्रा और ऊर्जा शेयरों में भी खूब बिकवाली हुई। निफ्टी 10,500 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स भी 35,000 के नीचे फिसल गया। बाजार पर नकारात्मक वैश्विक रुझानों का भी असर दिखा। दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से वैश्विक अर्थव्यवस्था के सुस्त होने की आशंका जतायी जा रही है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 35,158.55 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 35,287.49 पर खुला और कारोबार के दौरान 34,756.80 अंकों के निचले स्तर तक फिसला। आखिर में सेंसेक्स 345.56 अंक या 0.98% की गिरावट के साथ 34,812.99 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,585.20 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 10,607.80 पर खुल कर 103.00 अंक या 0.97% की कमजोरी के साथ 10,482.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का निचला स्तर 10,464.05 का रहा। आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,039 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,530 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 193 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बिकवाली देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.91% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.83% की बढ़त आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.94% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 1.12% की गिरावट के साथ बंद हुए।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 09 शेयरों में मजबूती और 41 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 05 शेयरों में मजबूती और 26 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील में 1.67%, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.59%, इन्फोसिस में 0.45%, टीसीएस में 0.32% और लार्सन ऐंड टुब्रो में 0.02% की मामूली बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से टाटा मोटर्स में 4.84%, हीरो मोटोकॉर्प में 3.82%, पावर ग्रिड में 2.87%, मारुति में 2.64%, अदाणी पोर्ट्स में 2.61% और वेदांत में 2.59% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)