मजबूती के साथ खुला बाजार, निफ्टी 10,650 के पार

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती और सकारात्मक वैश्विक रुझानों के सहारे बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

सभी सेक्टोरल सूचकांक मजबूत स्थिति में हैं। डॉलर की तुलना में 5 पैसे की मजबूती के साथ 71.29 रुपये पर खुला। वहीं वाशिंगटन में यूएस-चीन के बीच उच्च स्तरीय व्यापार वार्ता फिर से शुरू हो गयी है, जिससे एशियाई और अमेरिकी बाजारों में बढ़ोतरी दिखी।
बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 35,352.61 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 35,564.93 पर खुल कर साढ़े 9 बजे के करीब 264.98 अंक या 0.75% की वृद्धि के साथ 35,617.59 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 10,604.35 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,655.45 पर खुल कर 81.10 अंक या 0.76% की मजबूती के साथ 10,685.45 पर है।
प्रमुख सूचकांकों में बढ़ोतरी के साथ ही छोटे-मॅंझोले बाजारों में भी मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप में 0.70% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.61% की तेजी है। वहीं निफ्टी मिड 100 में 1.02% और निफ्टी स्मॉल 100 में 0.76% की बढ़ोतरी है।
इस समय निफ्टी के प्रमुख 50 में से 44 शेयर और सेंसेक्स के प्रमुख 31 शेयरों में से 27 शेयर मजबूत स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)