फेडरल रिजर्व अध्यक्ष के बयान के बाद एशियाई बाजारों में गिरावट

फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पोवेल के एक बयान के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

पोवेल ने फेड के अमेरिका-चीन के बीच व्यापार अनिश्चितताओं और दरों में कटौती के अन्य जरूरी मुद्दों से जूझने की बात कही है। उनके इस बयान से दरों में कटौती की उम्मीद कम हुई है। वहीं डॉलर ने तीन महीनों के निचले स्तरों से वापसी की है, जिसका एशियाई बाजारों पर नकारात्मक असर पड़ा है।
भारतीय समय के अनुसार 8.40 बजे के करीब जापान का निक्केई (Nikkei) 117.16 अंक या 0.65% की गिरावट के साथ 21,076.65 पर है। दूसरी ओर हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 3.65 अंक या 0.01% की मामूली वृद्धि के साथ 28,189.54 पर चल रहा है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.11% नीचे है, जबकि सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.13% की गिरावट दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) में 0.21% की बढ़ोतरी और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.30% की गिरावट है। (शेयर मंथन, 26 जून 2019)