एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, निवेशकों की नजर अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स पर

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख दिख रहा है।

जानकारों के अनुसार निवेशकों का ध्यान अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड्स और चीन के साथ चल रहे इसके व्यापार विवाद पर है। इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि बीजिंग को उम्मीद है कि अमेरिकी अधिकारी मामले में मुलाकात करेंगे।
यह बयान चीन की तरफ से पहले आये उस बयान के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने शुल्क मामले में जून में जी-20 शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों द्वारा "आम सहमति" का उल्लंघन किया है।
भारतीय समय के अनुसार 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 36.80 अंकों या 0.18% की गिरावट के साथ 20,368.85 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) सपाट 25,495.46 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.73% की मजबूती और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.81% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.83% की गिरावट और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.42% की वृद्धि है। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)