
मंगलवार को बाजार में लगातार तीसरे सत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जिससे सेंसेक्स-निफ्टी दो हफ्तों के ऊपरी स्तर पर बंद हुए।
जानकारों के मुताबिक आरबीआई (RBI) जो 1.76 लाख करोड़ रुपये का सरप्लस सरकार को हस्तांतरित करेगा, उससे सरकार को वित्तीय घाटा नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी। इससे निवेशकों को राहत मिली है। साथ ही पिछले हफ्ते वित्त मंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं से भी बाजार में सकारात्मक माहौल है। वहीं वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव कम हुआ है।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 37,494.12 अंकों के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सुबह कमजोरी के साथ 37,658.48 पर खुला। सत्र के दौरान सेंसेक्स 37,731.51 के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 147.15 अंकों या 0.39% की बढ़ोतरी के साथ 37,641.27 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 11,057.85 के पिछले बंद स्तर की तुलना में 11,106.55 पर खुल कर 47.50 अंक या 0.43% की वृद्धि के साथ 11,105.35 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का शिखर 11,141.75 पर रहा।
निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 35 शेयरों में मजबूती और 15 शेयरों में कमजोरी आयी। वहीं बीएसई के 31 प्रमुख शेयरों में 23 शेयरों में बढ़ोतरी और 08 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से टाटा मोटर्स में 8.87%, टाटा स्टील में 3.86%, एनटीपीसी में 2.75%, इंडसइंड बैंक में 2.72%, वेदांत में 2.07% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 2.07% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से भारती एयरटेल में 3.58%, इन्फोसिस में 2.23%, टेक महिंद्रा में 2.12%, टीसीएस में 1.67%, कोटक महिंद्रा बैंक में 0.73% और सन फार्मा में 0.63% की कमजोरी दर्ज की गयी।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,669 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 864 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 156 शेयर सपाट रहे।
प्रमुख सूचकांकों के साथ ही छोटे-मँझोले बाजारों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.53% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 1.63% की मजबूती दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) में 0.74% और निफ्टी स्मॉल 100 में (Nifty Small 100) में 1.58% की वृद्धि देखने को मिली। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)