एशियाई बाजारों में हल्की बढ़ोतरी, वॉल स्ट्रीट वायदा से मिला सहारा

वॉल स्ट्रीट वायदा से मिले सहारे के चलते बुधवार को एशियाई बाजारों में हल्की बढ़ोतरी दिख रही है।

हालाँकि अमेरिका-चीन के साथ व्यापार करार को लेकर अनिश्चितता के बीच बीजिंग और सिंगापुर के बाजार दबाव में है। चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि व्यापार बातचीत पर अमेरिका की ओर से कोई टेलीफोन कॉल नहीं आयी।
भारतीय समय के अनुसार करीब 8.40 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 30.91 अंकों या 0.15% की बढ़ोतरी के साथ 20,486.99 पर चल रहा है। हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 3.43 अंक चढ़ कर 25,667.50 पर है। वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.43% और सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) 0.22% की कमजोरी दिखा रहा है।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी (Kospi) में 0.43% और ताइवान के ताइवान वेटेड (Taiwan Weighted) में 0.45% की मजबूती है। (शेयर मंथन, 28 अगस्त 2019)