सेंसेक्स (Sensex) ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम स्तर, निफ्टी (Nifty) 165 अंक चढ़ कर 12079 पर बंद

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी गयी।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध के मोर्चे पर आयी सकारात्मक खबर की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज सुबह तेजी के साथ खुले और दिन भर हरे निशान में ही बने रहे। बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) शुक्रवार के बंद स्तर 40,359.41 अंकों के मुकाबले आज सुबह हल्की बढ़ोतरी के साथ 40,439.66 पर खुला। लेकिन कारोबार आगे बढ़ने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गयी और कारोबार के आखिरी घंटे में आयी तेजी की वजह से यह ऊपर की ओर 40931.71 तक पहुँच गया, जो इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि यह इन स्तरों से थोड़ा फिसल कर आखिरकार 529.82 अंकों या 1.31% की तेजी के साथ 40,889.23 पर बंद हुआ। दूसरी ओर एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) शुक्रवार के 11,914.40 के बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 11,922.45 पर खुला। लेकिन जल्दी ही इसने 12,000 के अहम मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। आज के कारोबार में यह ऊपर की ओर 12084.50 तक गया और कारोबार के अंत में 164.60 अंकों या 1.38% की मजबूती के साथ 12,079 पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में निफ्टी 50 के 50 शेयरों में से 44 शेयरों में तेजी और 6 शेयरों में गिरावट रही। दूसरी ओर सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती और 2 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
बाजार के विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो आज के कारोबार में बाजार की तेजी का नेतृत्व दूरसंचार और धातु शेयरों ने किया। इसके अलावा रियल्टी और ऑटो क्षेत्र से जुड़े शेयरों में भी काफी खरीदारी देखने को मिली।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 7.20%, टाटा स्टील (Tata Steel) में 4.99%, इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 3.49% और ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.10% की जोरदार तेजी दर्ज की गयी। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 2.17% और यस बैंक (Yes Bank) में 1.7% कमजोरी रही।
आज बीएसई के कुल शेयरों में से 1,413 शेयरों में मजबूती के मुकाबले 1,086 शेयरों में कमजोरी आयी, जबकि 208 शेयर पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुए।
भारतीय शेयर बाजार के छोटे-मँझोले सूचकांकों ने भी बाजार की तेजी में मदद की। आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 1.17% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.81% की मजबूती रही। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2019)