अमेरिकी शेयर बाजार में कमजोरी, डॉव जोंस (Dow Jones) 650 अंक फिसला

अमेरिका में निकट भविष्य में स्टिमुलस पैकेज न आने की आशंकाओं के बीच सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखा गया।

नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में कल दिन भर कमजोरी बनी रही। कल यह 189.34 अंकों या 1.64% के नुकसान के साथ 11,358.94 पर रहा। हालाँकि दिन के कारोबार में यह नीचे की ओर 11,221.06 तक फिसल गया था। डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) पिछले बंद स्तर 28,335.57 के मुकाबले सोमवार को 27,370.16 तक लुढ़क गया। हालाँकि निचले स्तरों से कुछ सँभल जाने के कारण डॉव जोंस की गिरावट कुछ थमी और आखिरकार यह 650.19 अंकों या 2.29% की कमजोरी के साथ 27,685.38 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी कल दिन कमजोरी का रुख रहा। कल के कारोबार में यह 64.42 अंकों या 1.86% की गिरावट के साथ 3,400.97 पर रहा। हालाँकि इससे पहले यह नीचे की ओर 3,364.86 तक लुढ़क गया था। (शेयर मंथन, 27 अक्टूबर 2020)