बाजार का ढाँचा तेजी का, करेक्शन को खरीदारी के अवसर के तौर पर देखें : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज

कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक बीते सप्ताह (04-08 दिसंबर) में बेंचमार्क इंडेक्स में धमाकेदार बढ़त देखने को मिली। निफ्टी में 3.47%, तो सेंसेक्स में 2340 अंकों की उछाल दर्ज की गयी। सेक्टरों में तकरीबन सभी सूचकांक में सकारात्मक चाल देखने को मिली, मगर ऊर्जा इंडेक्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और इसमें 8% की उछाल रही। 

सप्ताह के दौरान निफ्टी/सेंसेक्स ने 20200/68000 के अहम प्रतिरोध को पार किया और ब्रेकआउट के बाद की सकारात्मक रफ्तार को जारी रखा। सूचकांक में साप्ताहिक चार्ट पर लंबी बुलिश कैंडल बनी, जबकि दैनिक और इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम का ढाँचा बना है जो मोटेतौर पर सकारात्मक है। हमारा मानना है कि बाजार का ढाँचा तेजी का है और करेक्शन को अच्छे स्टॉक की खरीदारी के अवसर के तौर पर देखना चाहिए।  

इंडेक्स ट्रेडर के लिए 20800/69250 का स्तर महत्वपूर्ण सपोर्ट दायरा होगा, जबकि छोटी अवधि के कारोबारियों को 21200-21300/70000-70300 के दायरे को मुनाफावसूली के तौर पर देखना चाहिए। हालाँकि 20800/69250 के स्तर के नीचे फिसलने पर अपट्रेंड कमजोर होगा और बाजार 20700 या 20500 के स्तर तक लुढ़क सकते हैं। 

20500 और 20600 के स्तरों के बीच छोटी अवधि के नजरिये से खरीदारी की जा सकती है। बैंक निफ्टी के लिए छोटी अवधि का ढाँचा तेजी का है। तेजड़ियों के लिए 46500-46200 का दायरा अहम सहारा होगा अगर से 46500 के स्तर के ऊपर टिक गया, तो ये 47800-48000 के नये शिखर को छू सकता है।

(शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2023)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)