एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की बिक्री 63% बढ़ी

वाहन निर्माता कंपनी एसएमएल इसुजु (SML Isuzu) की बिक्री बढ़ी है।

दिसंबर 2014 में कंपनी के वाहनों की बिक्री 63% बढ़ कर 1,073 रही है, जो दिसंबर 2013 में 660 वाहन बिके थे।

एसएमएल इसुजु हल्के और मध्यम व्यावसायिक वाहनों का उत्पादन करती है। यह पहली कंपनी है, जिसने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों, एंबुलेंस और वाहनों का उत्पादन भी किया है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में शानदार तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:47 बजे यह 7.35% की तेजी के साथ 965.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)