अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) ने खरीदी नोवा स्पेशियलिटी (Nova Speciality)

अपोलो हॉस्पिटल्स इंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise) ने मेडिकल क्षेत्र में अपना विस्तार किया है।

अपोलो हॉस्पिटल्स की सब्सीडियरी कंपनी अपोलो हेल्थ ऐंड लाइफस्टाइल ने नोवा स्पेशियलिटी (Nova Speciality) हॉस्पिटल का सफलतापूर्वक अधिग्रहण कर लिया है। इस अधिग्रहण के जरिये अपोलो हेल्थ उच्च गुणवत्ता सेवाओं के साथ मरीजों को सर्वोत्त्म गुणवत्ता की सेवाएँ उपलब्ध करायेंगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मामूली बढ़त का रुख है। बीएसई में दोपहर 3 बजे यह 0.04% की बढ़त के साथ 379.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2015)