प्राज इंडस्ट्रीज (Praj Industries) को नया ठेका मिला है।
कंपनी को यूगांडा में चीनी उत्पादक कंपनी काकिरा शूगर्स से ईंधन एथेनॉल आदि के उत्पादन के लिए 60,000 एलपीडी की परियोजना मिली है। इस परियोजना के तहत बायोकंपोजटिंग के बाद फर्मेंटेश, डिस्टीलेशन, वेस्टवाटर ट्रीटमेंट आदि मुख्य तकनीकन मुहैया करायेगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 3.06% की बढ़त के साथ 60.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जनवरी 2015)