आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure) 26.50 बिलियन का मिला ठेका

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (IRB Infrastructure Developers) को एनएचएआई (NHAI) से उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-2 के 6-लेन आगरा-इटावा बाईपास खंड की बॉट परियोजना के लिए अनुबंध पत्र मिला है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 26.50 बिलियन रुपये है और यह काम 910 दिनों में करना है। इसके लिए रियायत अवधि 24 साल तय की गयी है। इस परियोजना के साथ ही आईआरबी इन्फ्रा के पास अगले तीन से चार साल में परिचालित होने वाले निर्माण ऑर्डरों का मूल्य बढ़ कर 107.70 अरब रुपये हो गया है। आज इसके शेयर 45 रुपये या 0.19% की गिरावट के साथ 238.20 रुपये पर बंद हुए। (शेयर मंथन, 7 जुलाई 2015)