खबरों के अनुसार यस बैंक (Yes Bank) पहले अपतटीय डॉलर बॉंड जारी करने की योजना बना रहा है।
यस बैंक इन बॉंडों को जारी कर के 30 से 50 करोड़ डॉलर तक जुटायेगा।
आज बीएसई में यस बैंक के शेयर में गिरावट का रुख दिख रहा है। कंपनी का शेयर मंगलवार के 1,440.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,450.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। मजबूत शुरुआत के कंपनी का शेयर लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। करीब 1 बजे यस बैंक का शेयर 34.90 रुपये या 2.42% की कमजोरी के साथ 1,406.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर ऊपर की ओर 1,450.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 632.25 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2016)