बेहतर नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में 4% की मजबूती

जुलाई-सितंबर तिमाही में रहे शानदार वित्तीय नतीजों से गोदरेज इंडस्ट्रीज (Godrej Industries) के शेयर में आज करीब 4% की मजबूती देखने को मिल रही है।

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गोदरेज इंडस्ट्रीज का मुनाफा 58.82% बढ़ गया। पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 119.34 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 189.54 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। कंपनी के मुनाफे को कम चालू कर व्यय से सहारा मिला, जो कि तिमाही में 57.69 करोड़ रुपये से घट कर 1.45 करोड़ रुपये के रहे।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,286.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.8% की बढ़त के साथ 2,624.02 करोड़ रुपये रही। गोदरेज इंडस्ट्रीज के शानदार नतीजों में संपदा और संपत्ति विकास, रसायन और फसल संरक्षण कारोबार वृद्धि का काफी योगदान रहा।
वर्ष दर वर्ष आधार पर ही गोदरेज इंडस्ट्रीज की रसायन आमदनी 18.5% की बढ़त के साथ 445.8 करोड़ रुपये और ऑनलाइन व्यापार के जरिये बिक्री 26% अधिक 7 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में गोदरेज इंडस्ट्रीज का शेयर 462.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 463.25 रुपये पर खुल कर 483.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 18.25 रुपये या 3.95% की बढ़त के साथ 480.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)