टाटा मोटर्स समूह (Tata Motors Group) की वैश्विक बिक्री में 6% की बढ़त

अक्टूबर 2017 के मुकाबले 2018 के समान महीने में टाटा मोटर्स (Tata Motors) की वैश्विक बिक्री (थोक बिक्री) में 6% की बढ़त दर्ज की गयी।

जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) सहित टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में वाहनों की कुल 1,09,597 इकाइयाँ बेचीं। इस दौरान टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों और टाटा देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री 19% बढ़ोतरी के साथ 44,380 इकाई रही। मगर समूह की यात्री वाहन बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी, जो कि 4% की गिरावट के साथ 65,217 इकाई रही।
दूसरी ओर टाटा मोटर्स का शेयर आज सुबह से ही दबाव में दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 185.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 181.00 रुपये पर खुला। आज टाटा मोटर्स का शेयर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है। पौने 1 बजे के करीब टाटा मोटर्स के शेयरों में 5.80 रुपये या 3.12% की गिरावट के साथ 180.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। टाटा मोटर्स के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ऊपरी स्तर 443.55 रुपये और निचला स्तर 164.55 रुपये पर रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)