जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 6% से ज्यादा की उछाल

जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 6% से अधिक की बढ़ोतरी दिख रही है।

दरअसल पिछले दो दिनों में जेट एयरवेज के संबंध में दो अलग-अलग खबरें आयी हैं। इनमें कंपनी द्वारा लक्जरी इकाई में हिस्सेदारी बेचने के लिए वार्ता और ऋण को कम करने के लिए 6 बोइंग 777 विमान की बिकवाली की खबर शामिल है। इस संबंध में बाजार सूचकांक बीएसई ने जेट एयरवेज से जवाब माँगा था।
जवाब में जेट एयरवेज ने कहा है कि 27 अगस्त को कंपनी के निदेशक मंडल ने पूँजी निवेश, संपत्तियों का मुद्रीकरण और लॉयलटी प्रोग्राम में कंपनी की हिस्सेदारी बिक्री सहित लागत घटाने के कई उपाय, ऋण घटाने और वित्त जुटाने पर चर्चा की थी।
इनमें विमानों की बिक्री और पट्टे पर दिया जाना शामिल है। कंपनी ने कल रात 8 बजे के करीब बीएसई को अपना जवाब भेजा था, जिसका असर आज इसके शेयर पर दिख रहा है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 257.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 269.25 रुपये पर खुल कर 278.30 रुपये तक चढ़ा है। करीब 12.05 बजे कंपनी के शेयरों में 16.75 रुपये या 6.50% की तेजी के साथ 274.60 रुपये पर कारोबार पर हो रहा है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2018)