डीएचएफएल (DHFL) ने आवंटित किये डिबेंचर, 4% से ज्यादा टूटा शेयर

आज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी डीएचएफएल (DHFL) के निदेशक मंडल की वित्तीय समिति की बैठक हुई।

बैठक में 10 लाख रुपये प्रति वाले 15,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दी गयी, जिससे कंपनी को 1,500 करोड़ रुपये की पूँजी प्राप्त होगी। 10 वर्षीय अवधि वाले इन डिबेंचरों पर 9.9245% की ब्याज दर है। डीएचएफएल इन डिबेंचरों को बाजार सूचकांक बीएसई पर सूचीबद्ध करेगी।
उधर बीएसई में आज सुबह से ही डीएचएफएल का शेयर दबाव में है। बीएसई में डीएचएफएल का शेयर 244.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 245.15 रुपये पर खुला। हरे निशान में खुलने के चंद मिनट बाद ही लाल निशान में पहुँच गया। 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 10.15 रुपये या 4.15% की गिरावट के साथ 234.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 690.00 रुपये तक चढ़ा और निचला स्तर 176.05 रुपये तक गिरा है। इस समय डीएचएफएल की बाजार पूँजी 7,350.73 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथ, 16 नवंबर 2018)