52 हफ्तों के निचले स्तर से संभला बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) का शेयर

टायर निर्माता कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) का शेयर आज शुरुआती कारोबार में 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।

बीएसई में बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर 761.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 750.00 रुपये पर खुल कर 741.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
हालाँकि 741.10 रुपये के स्तर से ही कंपनी के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिससे इसके शेयर भाव में भी बढ़ोतरी हुई। साढ़े 11 बजे के करीब बालकृष्ण इंडस्ट्रीज का शेयर 13.85 रुपये या 1.82% मजबूती के साथ 775.70 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,467.40 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की तरफ 741.10 रुपये तक फिसला है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को बाजार बंद को होने के बाद बालकृष्ण इंडस्ट्रीज ने अपने तिमाही वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनमें साल दर साल आधार पर इसका मुनाफा 23.64% घटा है। 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 189.50 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 144.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इसकी शुद्ध आमदनी 1,106.31 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.98% की वृद्धि के साथ 1,205.59 करोड़ रुपये की
गौरतलब है कि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के वित्तीय नतीजों को सुस्त और हर मामले में अपने अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी की 1,333 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 246 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)