आमदनी और मुनाफे में गिरावट से टूटा अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) का शेयर

साल दर साल आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 21.5% की गिरावट दर्ज की गयी है।

कंपनी ने 2017 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 484.86 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में 380.84 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 7,190 करोड़ रुपये के मुकाबले 12% गिर कर 6,325 करोड़ रुपये रही। बता दें कि तिमाही दर आधार पर भी अशोक लेलैंड की आमदनी में 15.8% की गिरावट दर्ज की गयी है।
हालाँकि मुनाफा और आमदनी घटने के बावजूद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार अशोक लेलैंड के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 324 करोड़ रुपये के मुनाफे और 6,069 करोड़ रुपये की आमदनी का अंदाजा लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 22.6% की गिरावट के साथ 649.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 140 आधार अंक अधिक 10.3% रहा। बिक्री की बात करें तो कंपनी ने तिमाही में 43,763 वाहन बेचे। कंपनी की बिक्री नकदी संकट, वाहन सेवा प्रदाताओं के घटते लाभ और माल ढुलाई की अधिक क्षमता के कारण प्रभावित हुई।
आमदनी और मुनाफे में गिरावट के कारण अशोक लेलैंड का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 84.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज गिरावट के साथ 82.30 रुपये पर खुल कर 80.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 11 बजे यह 3.30 रुपये या 3.91% की कमजोरी के साथ 81.20 रुपये के भाव पर है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 167.50 रुपये और निचला स्तर 77.75 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)