टाटा संस (Tata Sons) ने बढ़ायी टाटा मोटर्स (Tata Motors) में हिस्सेदारी

खबरों के अनुसार टाटा संस (Tata Sons) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है।

टाटा संस ने 11 से 15 फरवरी के दौरान करीब 183.2 करोड़ रुपये में टाटा मोटर्स के 1.18 करोड़ से ज्यादा शेयर खरीद कर कंपनी में अपना हिस्सा 33.71% से बढ़ा कर 34.01% कर लिया है।
गौरतलब है कि टाटा मोटर्स के तिमाही वित्तीय नतीजे बेहद खराब रहे। कंपनी को 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अब तक का सबसे अधिक 26,992.54 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। यह भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में भी अब तक का सर्वाधिक घाटा है। टाटा मोटर्स को यह घाटा इसकी लक्जरी कार इकाई जगुआर लैंड रोवर को असामान्य हानि शुल्क के कारण हुआ।
घाटे की घोषणा के कारण टाटा मोटर्स के शेयर में 08 फरवरी को 29.45% की गिरावट आयी थी।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 163.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग हल्की बढ़त 164.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 165.80 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 0.50 रुपये या 0.31% की वृद्धि के साथ 163.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 47,208.15 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)