शेयर मंथन में खोजें

एनएचपीसी (NHPC) ने किया एनएलसी इंडिया (NLC India) के साथ करार

सरकारी जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी (NHPC) ने एनएलसी इंडिया (NLC India) के साथ करार किया है।

दोनों सरकारी कंपनियों के बीच विद्युत व्यापार समझौता हुआ है। समझौते के तहत दोनों कंपनियाँ देश के दक्षिणी क्षेत्र में थोक उपभोक्ता को उत्तरी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के साथ उपलब्ध अधिशेष बिजली की पेशकश करेंगी।
गौरतलब है एनएचपीसी और एनएलसी इंडिया दोनों के पास सीईआरसी से प्राप्त श्रेणी-1 ट्रेडिंग लाइसेंस है, जिससे ये पूरे भारत में विद्युत व्यापार कर सकती हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 23.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हरे निशान में 23.45 रुपये पर खुला। सत्र के दौरान उठापटक के बीच यह 23.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और अंत में 0.05 रुपये या 0.21% हल्की बढ़ोतरी के साथ 23.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 24,058.11 करोड़ रुपये है।
वहीं आज एनएलसी इंडिया का शेयर 67.00 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 3.90 रुपये या 6.28% की बढ़ोतरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"