रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने शेयरधारकों की 95% पूँजी डुबायी

सूचीबद्ध होने के बाद से रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने शेयरधारकों की 95% पूँजी डुबा दी है।

06 मार्च 2006 को सूचीबद्ध होने के बाद से कंपनी ने अपनी 95% बाजार पूँजी गँवा दी है। 06 मार्च 2006 को रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर का भाव बीएसई पर 291 रुपये और कंपनी की बाजार पूँजी लगभग 35,575 करोड़ रुपये थी, जो बुधवार को कारोबार के दौरान 1,557 करोड़ रुपये आँकी गयी।
पिछले कुछ महीनों में भी स्वीडन की एरिक्सन के बकाया को लेकर रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में काफी गिरावट आयी है। एरिक्सन के बकाया ऋण मामले में ही उच्चतम न्यायालय ने अब अनिल अंबानी और दो अन्य निदेशकों को अवमानना का दोषी करार दिया है। उन्हें 4 हफ्तों के अंदर एरिक्सन की 453 करोड़ रुपये की बकाया राशि लौटाने का भी आदेश दिया गया है।
बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 5.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 5.90 रुपये पर खुल कर 5.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 10.10 बजे कंपनी का शेयर 0.04 रुपये या 0.69% की बढ़ोतरी के साथ 5.84 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का शिखर 30.60 रुपये और निचला स्तर 4.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)