बीएचईएल (BHEL) ने बिहार में शुरू किया 250 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने बिहार में 250 मेगावाट का कोयला आधारित ताप विद्युत संयंत्र शुरू कर दिया है।

संयंत्र को ग्रीनफील्ड 4x250 मेगावाट नबीनगर ताप विद्युत परियोजना (टीटीपी) में शुरू किया गया है, जिसे भारतीय रेल बिजली कंपनी द्वारा तैयार किया जा रहा है। भारतीय रेल बिजली कंपनी एक अन्य सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) और भारतीय रेलवे का संयुक्त उद्यम है।
गौरतलब है कि यह नबीनगर टीपीपी में बीएचईल द्वारा संचालित तीसरी 250 मेगावाट की इकाई है, जो बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर में स्थित है। पहली दो इकाइयों का पहले से ही वाणिज्यिक संचालन जारी है, जबकि चौथी इकाई तैयार होने के उन्नत चरण में है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 62.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 62.75 रुपये पर खुल कर अधिकतर समय लाल निशान में रहा है। अभी तक के कारोबार में यह 62.35 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.15 रुपये या 0.24% की गिरावट के साथ 62.50 रुपये पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का शिखर 94.40 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)